Loading

(सोनभद्र कार्यालय)


सोनभद्र। निर्माणाधीन मझिगवां सोन पूल पर क्रेन से चडा रहे 35 मीटर 60 टन का स्लैब/ गाटर लगभग 20 फीट उपर पाया से गीरा, बाल बाल बचे मजदूर, बडी हादसा होने से बाल बाल बचे मजदूर जानकारी के अनुसार
मंगलवार की रात्री की घटना बताई जा रही है बतादे कि इनदिनों निर्माणाधीन पूल का सभी पाया कम्पलीट होने के बाल एक पाया से दुसरे पाये तक नीचे से सरिया सिमेंट का लगभग 35 मीटर लम्बी 60 टन का गाटर/ स्लैब क्रेन द्वारा उपर चडाया जा रहा है, जो एक गाटर मंगलवार की रात्री मे चडाने के कुछ ही देर बाद अचानक नीचे गीर गया, ये तो संयोग अच्छा रहा की कोई बढी हादसा नही हुआ, प्रत्यक्षदर्शियों व ग्रामीणों की माने तो उस समय लगभग दर्जनों मजदूर वंहा काम कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार सात गाटर चढ चूकी है आठवें गाटर गीरा है।गाटर गिरते ही मजदूरों मे दहशत का माहौल है,ग्रामीणों ने घटिया काम कराने की आरोप लगाते हुये तत्काल उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग करते हुये कहा कि अभी उसके उपर भी स्लैब डालना है जब गाटर की स्थिति ऐसी है तो स्लैब डालने पर क्या होगा, लोगों ने कहा की यही स्थिति बनी रही तो वाराणसी पूल हादसा होने से इनकार नही किया जा सकता।
इस संबंध मे प्रोजेक्ट मैनेजर हीरु सिंह ने कहा यह एक दुर्भाग्य है कैसे हुआ इसकी टेक्निकल जांच कराकर सही कराया जायेगा।काम होते समय वहां पर किसी को रहने का परमीशन नही होता मशीन द्वारा काम होता है।