Loading

(सोनभद्र कार्यालय)

पिपरी। स्थानिय पिपरी क्षेत्र तुर्रा चौराहे पर आज RSS के स्वमंसेवको ने कोरोना महामारी में अपनी जान की परवाह किए बिना दिन रात-साफ सफाई के काम को अंजाम देने वाले कोरोना योद्धा व सफाई कर्मचारियों को अंग वस्त्र पहनाकर उन के उपर पुष्प वर्षा करते हुए उन्हें कोरोना से लड़ाई में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया। साथ ही उन्हें जलपान भी करवाया।

जिसमें संघ के प्रचारक अभय जी, शिशु मंदिर के स्वंय सेवक शत्रूधन सिंह, रिंकू सिंह, टिंकू सिंह व बजरंग दल से सुनील दुबे, राजेश सिंह, आशुतोष पांडेय, बेचू मालिवियार, सूरज कनौजिया नगर बाल प्रमुख भैया सिंह की अगुवाई में डिस्टेंश का पालन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया।