Loading

ईश्वर जायसवाल (डाला)

डाला। स्थानीय चोपन थाना अन्तर्गत गुरमुरा में शुक्रवार की सुबह सात बजे स्नान करने गए 18 वर्षीय युवक की बंधी में डुबने से मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरमुरा में सरमनवा बन्धी पर एक युवक अशोक कुमार गोंड उम्र 18 वर्ष पुत्र नन्हकू गोंड निवासी गुरमुरा जो अपने कुछ दोस्तो के साथ नहाने गया था, जो नहाने के दौरान डुबने लगा, युवक के डुबने की सूचना उसके साथ के कुछ दोस्तो ने घर वालों को दी, सूचना पाकर मौके पर घर वाले पहुंच गए और युवक को बंधी से बाहर निकाला गया, और परिजनों ने आनन फानन मे चोपन अस्पताल ले जाया गया है जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। बंधी मे डुबने की सूचना ग्रामीणों ने चोपन पुलिस को दी, सूचना पाकर चोपन पुलिस शव को कब्जे मे लेकर अग्रिम कार्यवाही मे जुट गई।