ईश्वर जायसवाल (डाला)
डाला। स्थानीय वन क्षेत्र के बाड़ी स्थित सोन नदी से वन विभाग की संयुक्त टीम ने बुद्धवार की चार बजे भोर में अवैध बालू लदी ट्रैक्टर पकड कर सीज कर दिया, ट्रैक्टर को पकडे जाने से अवैध खनन कर्ताओं मे हडकंप मच गया ।वन क्षेत्र के अवैध खनन कर बालू बेचने की शिकायत मिल रही थी जिसको लेकर रेंजर ने टीम गठित किया था, टीम को बिति रात्रि मुखबिरी मिलि की एक ट्रैक्टर नदी तट पर बालु लोड कर रहा है, सूचना को सत्य मान कर दल बल के साथ बन दोरागा इंदल मौर्या मौके पर पहुच गए, टीम को देखते ही ट्रैक्टर भागने लगा जिसे घेरे बन्दी कर पकड़ लिया गया।बन दरोगा ईंदल मौर्या ने बताया की अवैध बालु लदी ट्रैक्टर का मुकदमा भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 5/26/ व 41/42 के तहत पंजीकृत कर सीज कर दिया गया।इस दौरान टीन मे बन दरोगा रमाशंकर त्रिपाठी, रमापति, दिनेश कुमार यादव, व रामनगीना यादव मौजूद रहे।