Loading

ईश्वर जायसवाल-(डाला)

डाला। बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में राज्य सरकारों के रिक्त जमीनो का जायजा बुद्धवार को खनन निदेशालय द्वारा गठित पांच सदस्यीय टीम व राजस्व की टीम ने एक साथ संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण किया। खनन निदेशक के निर्देशन में गठित टीम ने डाला खनन क्षेत्र के काशी मोड व लगडा मोड स्थित रकबा 7536 के आस पास के क्षेत्रों का अवलोकन किया।वरिष्ठ खान अधिकारी के के राय ने बताया की खनन निदेशक रौशन जैकब ने निर्देश पर मुख्यालय की टीम राज्य सरकारों की रिक्त जमीनों का चिन्हित कर जानकारी एकत्र करने के लिए टीम आई है।टीम को देखते ही खनन क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बना रहा। इस दौरान लखनऊ मुख्यालय से सम्बद्ध ज्येष्ठ खान अधिकारी एस के सिंह,अमित कौशिक, सहायक भू वैज्ञानिक आर पी सिंह, दाऊद अंसारी सहित एसडीएम सदर यमुनाधर चौहान,खान अधिकारी सोनभद्र महबूब आलम, राजस्व निरीक्षक अमरेश, सर्वेयर जी के दत्ता, मानचित्रकार लक्ष्मी यादव,लेखपाल राजेश मिश्रा,ओमप्रकाश चतुर्वेदी, जटा शंकर आदि लोग रहे।