Loading

(सोनभद्र कार्यालय)

◆लॉकडाउन में 76 दिन विद्यालय बन्द होने नही बना था एमडीएम

◆शासन ने उतने दिन का खाद्यान्न व कंवर्जन कास्ट देने का दिया है निर्देश

घोरावल-: वैश्विक महामारी के कारण लॉकडाउन की स्थिति में मार्च से परिषदीय विद्यालयों को बंद कर दिया गया था जिससे इन विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को मध्यान्ह भोजन का लाभ नहीं मिल पा रहा था। जनपद सोनभद्र में, सरकारी और अनुदानित प्राथमिक, जूनियर और माध्यमिक विद्यालयों के लाखों विद्यार्थियों को मिड डे मील नहीं मिल पाया। ऐसे में, प्रदेश सरकार के निर्णय के अनुपालन में घोरावल ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय खैरपुर प्रथम विद्यालय के छात्रों को आदेश के मुताबिक 76 दिनों के भोजन का 7.60 किग्रा खाद्यान्न जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल जी की उपस्थिति में वितरित करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया।साथ ही परिवर्तन लागत की कीमत विद्यार्थियों के अभिभावकों के खातों में भेजी जाएगी। वहीं खाद्यान्न का वितरण कोटेदार के माध्यम से कराया जाएगा। इसी तरह प्राथमिक विद्यालय में प्रति बच्चा 7.60 किलो व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रति बच्चा 11.40 किलो अनाज राशन की वितरण कोटेदार के माध्यम से किया जाएगा।

76 दिन के एमडीएम की परिवर्तन लागत के रूप में प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थी को 374 रुपये और उच्च प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थी को 561.02 रुपये प्रति छात्र ऑनलाइन अभिभावकों के खातों में भेजा जाएगा।
सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करते हुए पूर्व निर्धारित और सीमित संख्या में ही छात्रों को बुलाया जा रहा है।