रामप्रवेश/रविंद्र पांडेय (बीजपुर)
– प्रभारी निरीक्षक ने लोगों से किया अपील, घर पर ही रहकर मनाएं त्योहार
बीजपुर(सोनभद्र)। स्थानीय थाना परिसर में आगामी त्योहार रमजान को लेकर मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक श्याम बहादुर यादव के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान इस संबंध में चर्चा करते हुए प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कोविड-19 के चलते इस समय पूरे देश मे लॉकडाउन चल रहा है इसलिए घर पर ही रहकर नमाज अदा करे, एक जगह भीड़ लगाने से बचें व नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे से गले मिलने से परहेज करें।आगे उन्होंने उपस्थित जन समुदाय से अपील करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने परिवार व समाज को स्वस्थ व सुरक्षित रखे । आगे उन्होंने लोगों को बताया कि शासन की मंशानुरूप लॉकडाउन का पालन करते हुए त्योहार मनाएं लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालो के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। इस दौरान बैठक में मुख्य रूप से उपनिरीक्षक चंद्रशेखर सिंह, जय प्रकाश श्रीवास्तव, समाजसेवी लक्ष्मी कशेरा, अरविंद सिंह, मो०सलीम, मो० गयासुद्दीन, सुरेंद्र अग्रहरि, बृज किशोर गुप्ता, मीर हसन, मुख्तार आलम, हाफिज गुलाम हसनैन सहित कई गणमान्य मौजूद रहे ।।