Loading

रविंद्र पाण्डेय/रामप्रवेश गुप्ता

बीजपुर(सोनभद्र)। एनटीपीसी रिहंद, बीजपुर में मंगलवार को एक कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एनटीपीसी रिहंद परियोजना कर्मी ए के त्रिपाठी का पुत्र सौरभ त्रिपाठी कुछ दिनों पहले दिल्ली से रिहंद बीजपुर आया था जिसे रिहंद परियोजना परिसर स्थित निलगिरी में क्वारंटाइन किया गया था व सैंपल जांच हेतु भेजा गया था मंगलवार को जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बीजपुर सहित स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है एहतियातन उन जगहों को सेनेटाइज करते हुए सील किया जा रहा है।