Loading

(सोनभद्र कार्यालय)

रेणुकूट। भारतीय जनता पार्टी क्षेत्रीय संयोजक भाजपा आईटी विभाग श्री राज वर्मा जी एवं जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी सोनभद्र श्रीमती शारदा खरवार जी द्वारा रेनुकूट मंडल में अपने प्रभार सेक्टर आश्रम प्रथम एवं आश्रम द्वितीय में आज सभी सम्मानित बूथ अध्यक्षों व सेक्टर संयोजक जी से मिलकर उनको गमछा,फेस कवर दिया। साथ ही बूथ समितियों की सूची भी तैयार की, सेक्टर पर अपेक्षित नाम की सूची तैयार कर, बूथ अध्यक्षों से वहां के लोगों का कुशल क्षेम जाना तथा प्रवासी बाहरी मजदूरों आदि लोगों के बारे में जानकारी प्राप्त किया साथ ही वैश्विक महामारी करोना से बचने के लिए सभी को आवश्यक जानकारी दी गयी।

राज वर्मा ने आरोग्य सेतु एप के बारे में जानकारी दी गई एवं कहा कि सभी लोग आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करें इससे हम सभी को कोरोना से बचने में काफी सहायता मिलेगी। इस अवसर पर सेक्टर संयोजक श्री बाबूलाल खरवार जी, मंडल मंत्री सुखलाल जी, जिला सह संयोजक भाजपा आईटी विभाग अभय सिंह जी व सभी बूथ अध्यक्ष उपस्थित रहे ।