जयप्रकाश वर्मा (करमा) सोनभद्र
सोनभद्र। युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित संगठन युवक/महिला मंगल दल एंव युवा सामाजिक संगठन युवा भारत ट्रस्ट के संयुक्त प्रयास से महिला मंगल दल की कार्यवाहक जिलाध्यक्ष कु0 निधि गोड़ के नेतृत्व में चोपन ब्लॉक के बिल्ली/मारकुण्डी गांव में मास्क वितरण कर वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया गया।निधि ने बताया कि हमारे जनपद के लोकप्रिय जिलाधिकारी महोदय द्वारा बेतहासा मेहनत की जा रही है,जिससे हम सभी महिला मंगल दल को और भी ज्यादा प्रेरणा मिल रही है।इसी कड़ी में आज इस गांव में युवक एंव महिला मंगल दल के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हमारे संगठन द्वारा हम सबके बड़े भाई जिलाध्यक्ष सौरभ कांत पति तिवारी के द्वारा प्राप्त निर्देश पर जनपद की पूरी टीम व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चला रही है।उन्होंने कहा कि हमारे जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है जो अत्यधिक चिन्ता का विषय है और कहा कि हम सभी को अब मुस्तैद रहना होगा और लगातार अपने हांथो को साफ करना होगा,मास्क लगाना होगा साथ ही सामाजिक दूरी का सदैव पालन करना होगा तभी हम कोरोना को हरा पायेंगे।युवक मंगल दल के चोपन ब्लॉक के सह-प्रभारी मो0 यूसुफ ने कहा कि हमारा संगठन जिला प्रशासन के साथ मिलकर पूरे जनपद भर में वालिंटियर के रूप में कार्य कर रहा है,जिलाधिकारी महोदय एंव हमारे संगठन के जिलाध्यक्ष सौरभ कांत पति तिवारी जी के द्वारा प्राप्त निर्देशो के आधार पर हम सभी लगतार,राशन किट,मास्क,साबुन व सेनेटाइजर का वितरण कर लोगों को जागरूक कर रहे है।उन्होंने कहा कि हमारे देश पर जब जब मुसीबत आई है,नौजवान हमेशा अपना सीना तान के खड़ा रहा है तो आज हम कैसे पिछे रह सकते है।उक्त अवसर पर महिला मंगल दल की चांदनी,आकांक्षा,सुमन,सवाना, मुस्कान,सीमा,सरिता,सरोज आदि लोग मौजूद रहे।