Loading

(सोनभद्र कार्यालय)

सोनभद्र। जनपद में अब पत्रकार नही रहे सुरक्षित, योगी जी कैसा आपका कानून, एक तरफ पत्रकार को हर संभव मदत व पत्रकार को कोई तकलीफ न हो इसकी बात करते है। वही एक तरफ आपके ही सोनभद्र जिले में पत्रकारों को सच लिखना ही काल बन गया है। वही जनपद के पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव से भारत समाचार के पत्रकार मनोज वर्मा ने अपनी जान बचाने कि सुरक्षा के लिए गुहार लगायी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मनोज वर्मा भारत समाचार पत्र चैनल का जिला संवाददाता है। श्री वर्मा अपनी पत्नी को लेकर राबर्ट्सगंज स्थित श्रेया हॉस्पिटल इलाज कराने के लिए ले गया थे जहाँ पर पहुँचने पर उनके जेब से 25000 रुपये श्रेया हॉस्पिटल के कर्मचारियों द्वारा छीन लिया गया जब मै इस बात कि जानकारी डॉ जे0एन0 सिंह से कहने गया तो मेरे ऊपर भड़क गये और जूतों से पिटाई करने लगे और जान से मारने की धमकी दी व अपने स्टाफ को बुलाकर मुझे कमरे में बन्द किया गया और मेरी पत्नी असहाय बन कर देखती रही और मेरा मोबाइल भी छीन लिया गया। जिससे में किसी को फोन भी नही कर पाया। उसके बाद हॉस्पिटल में जो मरीज भर्ती थे उनके परिजनों द्वारा बीच बचाव कर के मुझे बाहर निकाला गया। जिससे प्राथी की जान बच सकी। गौरतलब है कि श्री वर्मा ने पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव से गुहार लगाया कि डॉ जे0एन0 सिंह पुत्र अज्ञात निवासी इंद्रपुरी कालोनी व अज्ञात छः लोगो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उचित कार्यवाही करे जिसर प्रार्थी कि जान बच सके।