Loading

(सोनभद्र कार्यालय)

-पूर्व प्रधान विक्रमजीत सिंह की धर्मपत्नी हैं विजयलक्ष्मी सिंह

दुद्धी/सोनभद्र। चीन से उपजे कोविड-19 के प्रकोप ने अब पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा महामारी घोषित यह बीमारी अब दुनिया के 204 देशों में फैल गई है। किसी महामारी के फैलने के साथ-साथ उससे जुड़ी भ्रांतियां, अंधविश्वास और डर भी लोगों के बीच तेजी से फैलने लगता है। कोविड-19 के मामले में एक महत्वपूर्ण चुनौती यह है कि अलगाव, क्वारांटाइन और लॉक-डाउन जैसे चरम उपायों की समझ कैसे विकसित की जाए! और लोगों को यह कैसे समझाया जाए कि ऐसी स्थिति में एक-दूसरे से दूरी बनाए रखना क्यों जरूरी है?

इस मुहिम में आमजन की जागरूक करने के लिए प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एक प्रतिष्ठित निजी अस्पताल में बतौर नर्स कार्य कर रहीं ठाकुर विजयलक्ष्मी सिंह स्वयं मैदान में कूद पड़ी हैं। सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराते हुए बुधवार को धनौरा गांव में महिलाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी संक्रमण से फैलती है। बाहर की किसी भी वस्तु को छूने के बाद सैनेटाइजर या साबुन से अपने हाथों को अच्छी तरह जरूर धो लें। अनुरोध है कि आप सब अपने घर में ही रहें और सुरक्षित रहें। जरूरी काम से बाहर निकलते वक्त मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें। अपने घर के बुजुर्गों का खास ख्याल रखें। सतर्कता ही कोविड 19 से बचाव है और हां, आप भी कोवेड वारियर्स की भूमिका अदा करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करने में जरूर मदद करें। बात दें कि विजयलक्ष्मी सिंह हेरिटेज वाराणसी से 2018 में नर्सिंग की डिग्री ली है।