Loading

(सोनभद्र कार्यालय)

सोनभद्र-: युवा कल्याण विभाग उ0 प्र0 सरकार द्वारा संचालित संगठन युवक मंगल दल एंव युवा भारत ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में चतरा ब्लॉक के कसारी ग्राम पंचायत में संगठन के जिला महामंत्री अनिल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में मनरेगा में काम कर रहे 121 मजदूरों को हाथ धोने हेतु साबुन वितरित किया गया साथ ही 51 मजदूरों में मास्क भी वितरण किया गया।श्री गुप्ता ने बताया कि हमारा संगठन सरकार और जिला प्रशासन के साथ मिलकर इस महामारी से निपटने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है जिसके अंतर्गत प्रत्येक ब्लॉक के अध्यक्षों एंव प्रभारियों द्वारा व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है साथ ही जरूरतमन्दों को चिन्हित कर उनको जरूरत की वस्तुएं पहुंचाने का भी प्रयास किया जा रहा है।

चतरा ब्लॉक के प्रभारी नवीन कुमार सिंह एंव अध्यक्ष चन्द्रभान गुप्ता ने कहा कि हमारे जिले के लोकप्रिय जिलाधिकारी एंव डिप्टी कलेक्टर रमेश कुमार सहित सभी जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा इस महामारी से निपटने के लिए अथक प्रयास किये जा रहे है औऱ उन्ही की इस मेहनत से हम सभी अभी तक ग्रीन जोन में बने हुए है।लेकिन दिन प्रतिदिन स्थिति गम्भीर होती जा रही है इसलिए समस्त जनपदवासियों को इस महामारी की गम्भीरता को समझते हुए लाकडाऊन का पालन करना चाहिए और जिला प्रशासन का सहयोग करना चाहिए।उन्होंने कहा कि हमारे देश की सबसे बड़ी खासियत यही रही है कि हम विषम परिस्थिति में एक सूत्र में बंधकर बड़ी से बड़ी मुसीबत का डॅट कर मुकाबला करते आये है।

आज समय की यही मांग है कि हम सभी अपने आसपास के लोगों के ऊपर नजर रखें और कोई भी भूखा न सोये इसके लिए प्रयासरत रहे।और कहा कि आज मजदूर भाइयो में साबुन और मास्क का वितरण किया गया जो कि आगे भी जारी रहेगा।उक्त अवसर पर अक्षय गुप्ता,सत्यनारायण मोदनवाल,शिव गुप्ता,मनोज गोड़,रमेश आदि लोग उपस्थित रहे।