Loading

(सोनभद्र कार्यालय)

सोनभद्र। वामदलों के राज्यब्यापी आवाहन पर जिले में भी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लाॅकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने अपने घरो में दिया एकदिवसीय धरना। वहीं पार्टी के जिला सचिव आर के शर्मा ने भी अपने निज आवास कार्यालय पटवध पर स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ लाॅक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए सुबह से धरना बैठ गये , इस दौरान उन्होनें कहा कि कोरोना से निपटने में केन्द्र और यूपी सरकार की अदूरदर्शिता/ लाॅक डाउन को मनमाने और बचकाने तरीके से लागू करने से देश व इस राज्य की जनता बहुत ही संकटो से घिर गयी है । आम जनता को इस संकट से उबारने के लिए संजीदा प्रयास करने के बजाय सरकारें संकट का भार आमजनों पर खासकर मजदूरों व मेहनतकशों पर थोप रही है। अफसोस है कि इस संकटकाल में भी भाजपा और उसकी सरकारें सांप्रदायिक कार्ड खेलने से बाज नही आरही है । जिससे संकट और भी गहरा हो गया है।मजदूर,किसान और छोटे उद्यमी को तत्काल इस संकट से न निकाला गया तो देश व प्रदेश की जनता को अभूतपूर्व हानि उठानी पड़ सकती है ।अत: आज वामदलो नें आज सभी को राहत प्रदान करने की मांग को लेकर अपने अपने घरों व कार्यालयोंं पर अनशन कर 15 सुत्रीय मांग करती है ।जिसमें प्रमुख के साथ यह कि यूपी सरकार द्वारा श्रम कानून को तीन साल के लिए रद्द किये जाने को तत्काल वापस लिया जाय।महामारी का सारा बोझ जनता पर लादना बंद किया जाय। सभी प्रवासी मजदूरों की घर वापसी सरकारी खर्चे पर सुनिश्चित किया जाय हर एक श्रमिक को रु०7500 की एक मुश्त मदद तल्काल की जाय । भाजपा , संघ और सरकार द्वारा सांप्रदायिक और नफरत की राजनीति बंद किया जाय ।सभी की कोरोना जांच मुफ़्त करायी जाय आदि जैसे 15 सूत्रीय मांग के समाधान की मांग हम महामहिम राष्ट्रपति व राज्यपाल महोदय से करते है । इस मांग की कापी जिलाधिकारी के ह्वाट्सअप पर भी भेजा गया जिससे वह आगे की कार्यवाही कर सकें। इस दौरान अमर नाथ सूर्य, कमला प्रसाद , दिनेश्वर वर्मा , प्रेम चंद्र गुप्ता आदि मौजूद रहे ।