रामप्रवेश गुप्ता (बीजपुर)
बीजपुर (सोनभद्र)। सोमवार की दोपहर एनटीपीसी रिहंद परियोजना परिसर स्थित लेक पार्क के सूर्य कुंड में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार डोडहर ( पुर्नवास 2)निवासी रामलाल बैगा पुत्र सेनापति बैगा उम्र लगभग 40 वर्ष, एनटीपीसी परियोजना परिसर में माली के रूप में कार्यरत था । सोमवार को वह अन्य साथियों के साथ लेक पार्क में ही काम कर रहा था। दोपहर में खाने के लिए वह हाथ पैर धोने के हेतु पार्क स्थित सूर्य कुंड में गया इसी दौरान पैर फिसलने की वजह से वह गहरे पानी में चला गया जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस व सीआईएसफ के जवानों ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला जहां से उसे अंत्य परीक्षण हेतु दुद्धी भेज दिया गया।