Loading

(सोनभद्र कार्यालय)

रेनुकूट। कोविड19 को हराना है भारत को बचाना है को लेकर रेणुकूट मंडल अध्यक्ष प्रभाकर गिरी हर संभव प्रयास में जुटे हुए हैं। स्थानीय रेणुकूट नगर पंचायत अंतर्गत स्थित सरकारी गल्ला वितरित स्थल पर जाकर गल्ला लेने वालों से सोशल डिस्टेंस का पालन करवाते हुए दुकान पर सेनेटाइजर होने का भी जांच किया एवं गरीब व कार्ड धारको को मिलने वाले राशन की जांच भी की।