293 total views , 1 views today

ईश्वर जायसवाल (डाला)

डाला। हाथीनाला थाना क्षेत्र के बहेराडोल गांव में शनिवार की सुबह एक युवक की सड़ी-गली अवस्था में शव मिलने से गांव मे सनसनी मच गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार बहेराडोल गांव निवासी सत्येंद्र (18) पुत्र रामलखन चेरो बीते एक मई माह में घर से लापता था। जिसका आज शव बरामद हुआ। बहेडाडोल जंगल में पेड़ से गमछे के सहारे लटके शव को देख कर इसकी सूचना ग्रामीणों के साथ पुलिस को दिया। सडी गली लाश मिलने की सुचना मिलते पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।इस सन्दर्भ में हाथिनाला इस्पेक्टर बुद्धि राम सैनी ने बताया की शव को देखकर प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या का मामला मान रही है।