(सोनभद्र कार्यालय)
रेणुकूट/सोनभद्र। कोविड-19 महामारी के कारण जब इस समय सरकार द्वारा लोगों के जानमाल के दृष्टिगत लाक डाउन किया गया है इसी समय मौसम ने भी करवट ली हुई है जहां प्रायः ही ही तेज आंधी और तूफान के साथ बेमौसम की बारिश और ओलेवृष्टि हो रही हैं ।विगत 5 मई को भी पिपरी नगर को बड़े तूफान और ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा जिसमें जगह-जगह कई बड़े पेड़ जड़ से उखड़ कर लोगों के आवास तथा खंभों पर गिर गए जिससे विद्युत व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई इसी दरमियान कोढ में खाज पिपरी पावर हाउस में 5 एम वी का ब्रेकर जल जाने से पिपरी की कॉलोनी एवं आसपास के क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई। जिसको विद्युत उत्पादन खंड पिपरी के कोरोना वारियर्स सहायक अभियंता विजय बहादुर अवर अभियंता संतोष मौर्या के नेतृत्व में टीम ने तत्परता से तत्काल ही विद्युत आपूर्ति को सुचारू बनाया गया ।
गुरु कृपा आश्रम ट्रस्ट के मुखिया सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण चंद पांडे ने पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश जल विद्युत निगम के अध्यक्ष ,निदेशक तथा अधिशासी अभियंता रिहंद जल विद्युत गृह को समस्त जनता की तरफ से हृदय से आभार प्रकट करते हुए लिखा है कि पिपरी की जनता इन कार्यों के लिए सदैव ऋणी एवं आभारी रहेगी जबकि उनके आश्रम के क्षेत्र में जहां पर पावर कारपोरेशन द्वारा विद्युत आपूर्ति की जाती है वहाँ छोटी छोटी व्यवधान को भी दूर करने के बजाय कल पर डाल दिया जाता है और ठीक होने में काफी समय लग जाता है ।भारतीय पत्रकार सुरक्षा परिषद ने भी बिना व्यवधान के आपूर्ति के लिए विद्युत उत्पादन खंड पिपरी का आभार जताया है और उम्मीद की है की विद्युत उत्पादन निगम की टीम जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरेगी।