Loading

प्रमोद गुप्ता-(राबर्टसगंज)

रावर्टसगंज (सोनभद्र )। स्थानीय बार एसोसिएशन सभागार में सोमवार को वरिष्ठ समाजसेवी नसीम खान के द्वारा अधिवक्तागणों को वितरण हेतु सैकड़ो मास्क व सैनिटाइजर सुपुर्द किया गया। वैश्विक महामारी के रोकथाम के लिए बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र पांडेय के नेतृत्व में हररोज गरीबों में मास्क न सैनिटाइजर वितरण किया जा रहा है, वहीं सहयोगीयों व्दारा अहम भुमिका अदा करते हुए एसोसिएशन की निरन्तर मदद करना निश्चित तौर पर गौरवपुर्ण है। बार एसोसिएशन के महामंत्री संजीव मिश्रा ने कहा कि नर सेवा, नारायण सेवा का संदेश देने के लिए एसोसिएशन संकल्पित है, देश के प्रत्येक क्षेत्रों में अधिवक्ता न्याय कार्य के साथ साथ जनहित में राहत कार्य में भी जुटे हुए हैं जो अत्यन्त प्रंशसनीय है। बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष उमेश चन्द्र शुक्ला ने कहा कि कोरोना काल पर न्याय प्रहरीयों की सजगता समस्या के निदान में एतिहासिक कामयाबी दिलाने के लिए अग्रसर है। सहयोगी अधिवक्ता नसीम खान ने कहा कि परोपकार की भावना से जरुरतमंदो की मदद के लिए सभी को पुरे मनोभाव से आगे आना चाहिए ताकि वैश्विक संकट के इस दौर से कोई भी आर्थिक तौर पर न टुटे। श्री खान व्दारा वितरण हेतु 125 मास्क और 125 सेनेटाइजर बार एसोसिएशन को भेंट किया गया।
इस अवसर पर पूर्व महामंत्री अंशुमान सिंह, कोषाध्यक्ष प्रदीप सिंह, वरिष्ठ अधिवक्त मनोज पाण्डेय, संदीप सिंह मौजुद रहे ।