ईश्वर जायसवाल (डाला)
डाला। चोपन शिक्षा क्षेत्र के अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय भक्सिहवा ,कोटा-चोपन में मंगलवार को ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों को लाकडाउन का पालन करते हुए मास्क ,डिटॉल साबुन, कॉपी और पेन का वितरण किया गया जिससे बच्चे बहुत प्रसन्न हुए।
कोविड-19 महामारी व लॉक डाउन के समय बच्चों की स्कूली शिक्षा प्रभावित न हो सके इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग का पूरा महकमा हर संभव प्रयास कर रहा है कि अधिक से अधिक बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा से लाभान्वित किया जा सके बताया गया कि बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र के कुशल नेतृत्व , खंड शिक्षा अधिकारी चोपन , एस आर जी विद्यासागर,व समस्त एआरपी के परस्पर सहयोग से चोपन ब्लाक भी शत-प्रतिशत ऑनलाइन शिक्षा दे पा रहा है चोपन ब्लाक के हर शिक्षक इसमें पूरा सहयोग कर रहे हैं। ए आर पी द्वारा बच्चों को बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जा रही लर्निंग मटेरियल रेडियो कार्यक्रम ,आकाशवाणी आदि कार्यक्रम को एसएमसी अध्यक्ष ,ग्राम प्रधान वअभिभावकों तक को अवगत कराया गया ।विभागीय निर्देशानुसार ऑनलाइन प्रवेश के संबंध में सभी को अवगत कराया गया। अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय भकसिहवा में कुल 40 बच्चे व्हाट्सएप माध्यम से और फ़ोनकॉल ग्रुप माध्यम से 30 बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं इन बच्चों को विभाग द्वारा उपलब्ध लर्निंग मटेरियल , विडियो कालिंग व स्वनिर्मित शिक्षण सामग्री को बच्चों तक पहुंचाया जा रहा है जिससे अधिक से अधिक बच्चे लाभान्वित हो रहें हैं।इस दौरान एआरपी डॉ अरविंद कुमार व विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रदीप बसु , राघवेंद्र त्रिपाठी, चंद्र प्रकाश व अन्य शिक्षक/शिक्षा मित्र मौजूद रहे।