Loading

रविंद्र पाण्डेय/रामप्रवेश गुप्ता

बीजपुर(सोनभद्र)। जिले के चर्चित म्योरपुर विकास खंड अंतर्गत जरहा शौचालय घोटाले में जांच के बाद जिलाधिकारी सोनभद्र एस राज लिंगम के निर्देश पर सहायक विकास अधिकारी म्योरपुर राम उदय यादव द्वारा सोमवार की देर रात स्थानीय बीजपुर थाने में जरहा ग्राम प्रधान श्रीराम बियार व तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह के विरुद्ध लोक सेवक द्वारा धन गबन करने सहित विभिन्न धाराओं 409,419,420,467,468 एवं 471 में प्राथमिकी दर्ज करवा दी गई ।।
पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गयी।

प्रभारी निरीक्षक श्याम बहादुर यादव ने बताया कि ग्राम प्रधान व तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है गिरफ्तारी के लिए तैयारी की जा रही है । वही जरहा गांव में शौचालय घोटाले के बाद हुयी कार्यवाही से क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधानों में खलबली मच गयी है सभी ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में कराए गए विकास कार्यो की लीपापोती में जुट गए हैं । ग्रामीणों ने जिलाधिकारी सोनभद्र का ध्यान आकृष्ट करा कर अन्य ग्राम पंचायतों के विकास कार्यो की भी जांच कराए जाने की मांग किया है ।।