(सोनभद्र कार्यालय)
सोनभद्र-: सेवा करें तो मन से। आज इस कठिन परिस्थितियों में भी लोग अपने आपको हाईलाइट करने से पिछे नहीं हट रहें। देश में कोविड19 को लेकर चारों तरफ त्राहि-त्राहि मची हुई है। इन कठिन परिस्थितियों में हमें अपने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का साथ देते हुए उनके लिए हुए निर्देशों का पालन करते हुए सेवा भाव दिल से करते हुए लाकडाउन का पालन करते हुए अपने घर में रहना चाहिए जिससे हम इस महामारी को मात दे सके।
रेणुकूट नगर पंचायत के सदस्य मनोज कुमार त्रिपाठी उर्फ बाबा सेवा भाव दिल से करते हुए दिख रहे हैं। और जहां राशन की असुविधा हो वहां जाकर पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। यहीं नही श्री त्रिपाठी ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर आरोग्य सेतु ऐप व मास्क लगाने, डिस्टेंस में रहने की नसीहत दी।