Loading

(सोनभद्र कार्यालय)


रेणुकूट। रहमदिली व कौमी एकता ही ईद की पहचान है
मेन रोड स्थित रेमंड शॉप के पास मशहूर मकबूल पेंटर के छोटे भाई 42 वर्षीय असगर अली जिनका दोनो किडनी खराब हो गया हैं और लॉक डाउन के वजह से व्यापार बंद होने के कारण परिवार के सामने आर्थिक संकट है ही उसी में रॉबर्ट्सगंज स्थित कीर्ती पाली हॉस्पिटल में प्रत्येक माह डायलेसिस का खर्च परिवार वहन नही कर पा रहा है इनके डायलेसिस में प्रयास संस्था द्वारा कई बार ब्लड सम्बंधित आवश्यकता को पूरा भी किया गया है इनके भाई मकबूल द्वारा प्रयास संस्था के अध्यक्ष दीपेश जायसवाल को बताया गया कि प्रत्येक बार डायलेसिस में लगभग पांच हाज़ार का खर्च आ रहा है अब बिल्कुल पैसा नही है और भाई का जान बचाना अब मुश्किल लग रहा है फिर असगर अली की जान परवाह करते हुए और सुचारू रूप से डायलेसिस हो सके इसके लिए पहल करते हुए कलकत्ता बैटरी से दीपेश जायसवाल,रेणुकूट गैस सर्विस से विनोद राकेश, प्रयास फाउंडेशन तीनो के द्वारा 12500,00 बारह हाज़ार पाँच सौ एकत्रित कर सहयोग किया गया तथा प्रयास फाउंडेशन के सचिव ब्लड डोनर दिलीप ने तुरंत जिला चिकित्सा अधीक्षक डॉ पी बी गौतम से बात कर जल्द से जल्द जिला हॉस्पिटल लोढ़ी रॉबर्ट्सगंज में कराने को आग्रह किया जिससे इनका डायलेसिस निःशुल्क हो सके डॉ साहब का सकारात्मक जवाब के साथ आश्वस्त भी किया गया कि जल्द ही जिला हॉस्पिटल में इनका डायलेसिस शुरू होगा