Loading

ईश्वर जायसवाल (डाला)

डाला। एक साल पूर्व किए गए शिकायत मे अब तक कोई कार्रवाई न होने के लेकर ग्राम पंचायत के सदस्यों ने जिलाधिकारी कार्यालय व जनसुनवाई मे शिकायत करके ग्राम प्रधान व सचिव के खिलाफ पंचायत एक्ट के तहत 95(1)छः के तहत कार्यवाही करने की मांग की है। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत के सदस्यों ने जिलाधिकारी को पत्र देकर बताया की ग्राम प्रधान व सचिव के मिलिभगत से एक करोड़ अठहत्तर लाख रुपए की दुरभ संधि करके धन का बंदर बाट किया है जो बाते जांच रिपोर्ट मे सर्वविदित है उसके बाबजूद कार्यवाही का न होना जिला प्रशासन पर सवालिया निशान उठाता है, ग्राम पंचायत के लोगों द्वारा अलग अलग दो शिकायतें जनसुनवाई पर हुई जिस पर जिला पंचायत राज अधिकारी 24 फरवरी 20 का जबाब आता है कि परियोजना निदेशक के द्वारा जाचं चल रही है, लेकिन वही दुसरी शिकायत पर सहायक पंचायत अधिकारी 3 फरवरी को पत्र जारी करके शिकायत कर्ता को बताया की ग्राम पंचायत की जांच पूर्ण हो गई। कोटा ग्राम प्रधान व तत्कालीन सचिव को नोटिस 25 जनवरी को ही जारी कर दिया है।जिसको लेकर शिकायत कर्ता द्वारा पुन जनसुनवाई पर शिकायत संख्या 40020020005800 जो जिला पंचायत राज अधिकारी को संबोधित है पोर्टल पर दर्ज करा दिया है। ग्राम पंचायत के जनसुनवाई पर अलग अलग जबाब जिला प्रशासन की करतुतो का पिटारा खोलता हुआ नजर आ रहा है।ग्राम पंचायत सदस्यों ने जिला अधिकारी कोटा ग्राम पंचायत के मामले में हस्तक्षेप करके दोषियों के खिलाफ गोलमोल जबाब देने और जांच प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अब तक कार्रवाई न होने की देरी के मामले मे दोषी अधिकारियों के खिलाफ विधिक कार्यवाई की जाय।