Loading

ईश्वर जायसवाल (डाला)

डाला। अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री द्वारा ४८ वें विश्व पर्यावरण दिवस पर शुक्रवार को एक हजार पौधों का वृक्षारोपण किया गया, पौध रोपड़ की शुरुआत कम्पनी का जिम क्लब से की गई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदुषण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी राधेश्याम व विशिष्ट अतिथि कम्पनी के यूनिट हेड राहुल सहगल मौजूद रहे।मुख्य अतिथि ने बताया की सोनभद्र जनपद मे कुल २ लाख८८ हजार पौधे विभिन्न अद्यौगिक एकाईयों द्वारा लगाए जाएगा, ज्यादातर पौधे वानिकी सप्ताह के भीतर लगा दिए जाएंगे, विभाग का लक्ष्य है प्रदुषण रोधी किस्म के प्रजातियों के पौधो को अधिकतर लगाया जाएगा। विशिष्ट अतिथि राहुल सहगल ने बताया की विश्व पर्यावरण दिवस पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण हेतु पूरे विश्व में मनाया जाता है।

इस दिवस को मनाने की घोषणा संयुक्त राष्ट्र ने पर्यावरण के प्रति वैश्विक स्तर पर राजनीतिक और सामाजिक जागृति लाने हेतु वर्ष 1972 में की थी।पौध रोपड़ सीमेंट फैक्ट्री के विभिन्न जगहो पर लगाया जाएगा, पौध रोपड़ मे फैक्ट्री की महिला टीम अत्यंत सक्रिय हैं। इस दौरान टेक्निकल हेड नवीन कुकरेती,एच आर हेड रमेश ओझा,फाइनेंस हेड विमल सोनी, टीपीपी जगदीश तिवारी, माइंस हेड विवेक खोसला, सीएसआर आर सी पाण्डेय , अनुप पाण्डेय,, मोइनुद्दीन, शान्तनु रघुवंशी समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।