Loading

मनोज सोनी/उमेश सागर-(शक्तिनगर)

शक्तिनगर। एनटीपीसी संजीवनी चिकित्सालय की ओ.पी.डी हुआ शुरू। सामाजिक कार्यकर्ता मनोनीत रवि ने जिलाधिकारी सोनभद्र को पत्र भेजकर की थी अस्पताल मे गैर परियोजना कर्मी व अन्य बाहरी लोगो के चिकित्सा की सूविधा प्रारम्भ करने की मांग। मनोनीत रवि ने अपने पत्र मे बताया था कि नेशनल थर्मल पावर कार्पोरेशन की सिंगरौली सुपर थर्मल पावर स्टेशन, शक्तिनगर परियोजना द्वारा अपने आवासीय परिसर मे स्थित संजीवनी चिकित्सालय, शक्तिनगर जो कि अनपरा-शक्तिनगर परिक्षेत्र के लाखो लोगो जिसमे एनटीपीसी के सिंगरौली सुपर थर्मल पावर स्टेशन शक्तिनगर के विस्थापित परिवारो के सदस्य व पुर्नवास क्षेत्र के लोग भी सम्मिलित है के द्वारा अपने आपात चिकित्सा हेतु उपयोग मे लाया जाता है मे लाकडाउन का बहाना कर गैर परियोजना कर्मी परिवारो का प्रवेश बाधित करते हुये चिकित्सा सूविधा रोक दी गयी है जिससे अनपरा-शक्तिनगर परिक्षेत्र समेत एनटीपीसी की सिंगरौली सुपर थर्मल पावर स्टेशन के विस्थापित परिवारो एवं पुर्नवास क्षेत्र के लोगो को चिकित्सा हेतु काफी परेशान होना पड रहा तथा नेशनल थर्मल पावर कार्पोरेशन की सिंगरौली सुपर थर्मल पावर स्टेशन, शक्तिनगर के आवासीय परिसर मे स्थित संजीवनी चिकित्सालय, शक्तिनगर मे गैर परियोजना कर्मी परिवारो,आम जनो को चिकित्सा सूविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देश जारी करने की मांग की थी।