Loading

(सोनभद्र कार्यालय)

सोनभद्र-: देश भर में इस वक्त कोरोना वायरस बिमारी चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री, प्रशासन सहित हमारे भारत वर्ष के वैज्ञानिक भी इस बिमारी को जड़ से भगाने को लेकर हर संभव प्रयास में जुटे हुए हैं। पर वहीं कुछ ऐसे भी व्यक्ति हैं जो इतनी मौतें हो जाने के बावजूद भी मजाक उड़ाने व झूठी खबरें फैलाने से पिछे नहीं हटते। प्रशासन के बार-बार समझाने व अपील के बावजूद भी कर बैठते हैं गलतियां। आईये एक ऐसी ही सच्ची घटना से अवगत कराते हैं। बिते दिन जनपद के जिलाधिकारी को सूचना आया कि झारोकला व कोन में बाहर से आये 11 लोगों में इस बिमारी का संकेत जताया जा सकता है। सूचना मिलते ही स्थानिय प्रशासन गंभीरता से लेते हुए सभी की जांच कराया गया। वहीं आज रिपोर्ट आने के बाद सभी को निगेटिव पाया गया। परंतु पिपरी क्षेत्र के फायर स्टेशन के समीप फैयाज हुसैन पुत्र स्व. मोहम्मद सिद्दीक (45 वर्ष) क्वार्टर 281 वार्ड 10 पिपरी के निवासी ने (पोस्ट शेयर किया कि पकड़े खरे 11 लोगों में 1 पाज़िटिव पाया गया) जबकि यह सरासर ग़लत संदेश था, क्योंकि ऐसी कोई सूचना स्थानीय प्रशासन की तरफ से नहीं आया था। ऐसी झूठी खबरें फैलाने से हिस्सा, भगदड़ व इस सदमे से जान भी जा सकती हैं। वहीं इस मामले को पिपरी थाना प्रभारी अभय नारायण तिवारी ने गंभीरता से लेते हुए आरोपी को पकड़ लिया, जिसके संबंध में स्थानिय पुलिस ने उपरोक्त के विरुद्ध मुकदमा संख्या 35/20 धारा 188,505 आईपीसी व 66 क आईटी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया। बता दूं कि यह हरकत लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ था, आरोपी के गिरफ्तार होने के बाद स्थानिय लोगों ने अब चैन की सांस ली ।

सूचना-: एक बार पुनः बता दूं कि पुलिस व्दारा सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर लगातार दृष्टि रक्खी जा रही है जिससे फेसबुक, व्हाट्सएप, टि्वटर व इंस्टाग्राम पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक टिप्पणी व भ्रामक पोस्ट ना करें। अगर ऐसा किसी व्यक्ति व्दारा किया जाता है तो  उसके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।