कोरोना अपडेट-: देश में पिछले 24 घंटे में मिले 1 लाख से ज्यादा संक्रमित, 630 की हुई मौत

 कोरोना अपडेट-: देश में पिछले 24 घंटे में मिले 1 लाख से ज्यादा संक्रमित, 630 की हुई मौत

 160 total views

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों में देश में 1,15,736 मामले सामने आए हैं और 630 लोगों की मौत हुई है। एक बार फिर से देश में संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है। अबतक संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या कहीं अधिक है। देश में कोरोना का वैक्सीनेशन भी शुरू हो चुका है। अबतक 08 करोड़ 70 लाख 77 हजार 474 लोगों को टिका लग चुका है। देश में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 28 लाख 01 हजार 785 हो गयी है। अब तक 1 लाख 66 हजार 177 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। कुल एक्टिव केस 8 लाख 43 हजार 473 पर आ गई है। अब तक कुल 01 करोड़ 17 लाख 92 हजार 135 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं ।देश में रिकवरी केसों की संख्या में इजाफा हुआ है जबकि नए कोरोना केसों में एक बाद फिर से तेजी दिखाई दे रही है। महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में कोरोना वायरस के एक्टिव केस, मृत्यु दर और रिकवरी रेट का प्रतिशत सबसे ज्यादा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *