Loading

(सोनभद्र कार्यालय)

सोनभद्र-: युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित संगठन युवक मंगल दल एंव युवा सामाजिक संगठन युवा भारत संगठन के द्वारा दल के राबर्ट्सगंज एंव करमा ब्लॉक के प्रभारी साहिद खान के नेतृत्व में करमा ब्लॉक के खैराही गांव में मास्क वितरण कर कोरोना जैसी खतरनाक महामारी से बचाव के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया गया।ब्लॉक प्रभारी जनाब साहिद खान ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि अभी कोरोना गया नही है,इसलिए हम सबको सजग रहने की जरूरत है।पिछली बार भी हम सबने यही भूल की थी जिस भुल का हम सबको बहुत बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा।ना जाने कितने लोगों की असामयिक मृत्यु इस कोरोना काल मे हुई।उन्होंने कहा कि सरकार अपना पूरा काम कर रही है,लेकिन जब तक हम जागरूक नही होंगे और सरकार का अपेक्षित सहयोग नही करेंगे तब तक इस कोरोना से जंग जितना मुश्किल है।और कहा कि मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करें,सामाजिक दूरी का पालन करना है साथ ही अपने हांथो को समय-समय पर साबुन से धुलते रहना या सेनेटाइज करना है।उन्होंने कहा कि संगठन के जिलाध्यक्ष युवा आदर्श सौरभ कान्त पति तिवारी के नेतृत्व में वैक्सीनेशन को लेकर पूरे जनपद भर में व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।युवक मंगल दल के पंचायत इकाई के सदस्य असफाक एंव जीशान ने कहा कि वैक्सीन को लेकर तमाम अफवाहें फैलाई जा रही है,जिन अफवाहों पर हमें बिल्कुल ध्यान नही देना है।वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है।फिलहाल कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सीन ही एक मात्र विकल्प है।इसलिए सभी के लिए वैक्सीन लगवाना अनिवार्य है।उक्त अवसर पर सादिक शेख,रहमत, असलम,बबलू एंव राजू आदि लोग उपस्थित रहे।