Loading

– पुलिस प्रशासन की भूमिका महत्वपूर्ण- (श्रवण कुमार सिंह)

हाथीनाला/सोनभद्र-: जो पूरी हो जाती,आसानी से सारी ख्वाहिशें पुरजोर मेहनत का फिर इस्तकबाल कौन करता। न होते जो जिन्दगी से जंग करने वाले सिपाही तो इस दुनिया में नए नए कमाल कौन करता। उपरोक्त पंक्तियाँ कोरोना वारियर्स पर सटीक बैठती हैं। आज हाथीनाला थाना के सभी पुलिस कर्मियों को पुष्पवर्षा कर अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया ।उत्तर प्रदेश राज्य वन्य जीव बोर्ड के सदस्य श्रवण कुमार सिंह के नेतृत्व में भाजपा के कार्यकर्त्ताओ ने हाथीनाला थाना के थानाध्यक्ष, उपनिरीक्षक व सिपाही बंधुओं को पुष्प वर्षा कर उनका मनोबल बढ़ाने का कार्य किया।इस अवसर पर श्रवण कुमार सिंह ने कहा कि पूरे विश्व में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है जिसमे लगभग लाखो लोगो की जान जा चुकी हैं लेकिन भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के संकल्पो और उनके बताए गए निर्देशों का सख्ती से पालन कराने वाले योद्धाओं की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है ,इनका जितना भी सम्मान किया जाए वह बहुत कम है।इस महामारी के दौरान अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक मेहनत से करने वाले योद्धा निश्चित रूप से सम्मान के पात्र है।

सभी लोगो का सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया जिससे कोरोना योद्धा भी अपने आपको गौरवान्वित महसूस किए। उसके बाद वहां पर उपस्थित लोगों के एंड्रॉइड मोबाइल में आरोग्य सेतु एप्प भी लोड कराया गया।इस अवसर पर भाजपा नेता संजीव त्रिपाठी, प्रदीप अग्रवाल, संदीप सिंह पटेल, जितेन्द्र जायसवाल, अभिषेक शर्मा उपस्थित रहे।