सोनभद्र कार्यालय
घोरावल। बीते चौबीस घंटों में कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर हुए विवाद व मारपीट के मामलों में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर सभी का चालान कर दिया। पुलिस के मुताबिक सोतिल गांव निवासी अरुण कुमार ने पड़ोस की महिला से झगड़ा व मारपीट कर लिया था। इसी तरह से औराही निवासी सरोज और कृष्णकांत ने बच्चों के विवाद में पड़ोस की महिला से विवाद कर लिया। खरुआव गांव निवासी सुरेंद्र मौर्य तथा सुभाष मौर्य पानी भरने को लेकर आपस में विवाद कर लिए।सोमवार को पुलिस ने सभी का शांति भंग की धारा में चालान कर दिया।