छठ पूजा पर तोफा, रेलवे 11 अक्टूबर से छठ पूजा को देखते हुए चलायेगा स्पेशल ट्रेन

 छठ पूजा पर तोफा, रेलवे 11 अक्टूबर से छठ पूजा को देखते हुए चलायेगा स्पेशल ट्रेन

 337 total views

लखनऊ कार्यालय

लखनऊ। रेलवे चलायेगा छठ पूजा पर स्पेशल ट्रेन। छठ पूजा 2021 दीपावली के छह दिन बाद कार्तिक माह की छठी तिथि को मनाया जाता है। नहाए खाए के साथ शुरू होने वाले इस पर्व में व्रती और महिलाएं 36 घंटे तक निर्जला व्रत रखती हैं और सूर्य देव और छठी मइया की अराधना करती हैं। रेलवे ने छठ पूजा के लिए पूर्वांचल व बिहार जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। स्पेशल ट्रेनें के साथ ही रेलवे नियमित रूप से चल रही ट्रेनों में अतिरिक्त बोगियां लगाएगा। इन स्पेशल ट्रेनों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इनमें यात्रा करने वालों को को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। ये ट्रेनें 11 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच चलेंगी।

इन ट्रेनों में लगेगी अतिरिक्त बोगियां :- छह नवंबर से छठ पूजा शुरू होगी। ऐसे में रेलवे कृषक एक्सप्रेस, गोरखपुर इंटरसिटी, उत्सर्ग व मथुरा-छपरा एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में अतिरिक्त बोगियां लगाने की तैयारी कर रहा है।

छठ पूजा के लिए स्पेशल ट्रेन :-

1. साथ ही रेलवे स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है। उसमें ट्रेन नंबर 01660 फेस्टिवल स्पेशल नई दिल्ली से बरौनी के बीच चलेगी। ट्रेन 12 अक्तूबर से 19 नवंबर तक नई दिल्ली से शाम 7.25 बजे चलकर लखनऊ सुबह 3.30 बजे पहुंचेगी, जहां से चलकर शाम चार बजे बरौनी पहुंचेगी।

2. ट्रेन 01659 स्पेशल 13 अक्तूबर से 20 नवंबर तक बरौनी से शाम 7.30 बजे चलकर लखनऊ से सुबह 8.05 बजे होकर नई दिल्ली शाम 4.40 बजे पहुंचेगी।

3. ट्रेन 01662 आनंद विहार टर्मिनस-सहरसा स्पेशल 11 अक्तूबर से 18 नवंबर तक आनंदविहार से सुबह 11.10 बजे चलकर शाम 6.30 बजे लखनऊ होते हुए अगले दिन सहरसा सुबह 11.30 बजे पहुंचेगी।

4. वापसी में 01661 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल 12 अक्तूबर से 19 नवंबर तक सहरसा से दोपहर 2.30 बजे चलकर अगली सुबह 6.10 बजे लखनऊ होते हुए आनंद विहार टर्मिनस दोपहर 1.55 बजे पहुंचेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *