राजाराम/ म्योरपुर
सोनभद्र। म्योरपुर ब्लाक अंतर्गत सोनभद्र जिला अधिकारी अभिषेक सिंह निर्माणाधीन म्योरपुर हवाई का आकस्मिक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्यों का गुणवत्ता को देखा और मातहतों को हवाई पट्टी निर्माण कार्य में तेजी लाने का भी निर्देश दिया मौके पर पहुंचे अधिकारियों को एयरपोर्ट संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया निर्माणाधीन हवाई पट्टी के निरीक्षण के बाद जिला अधिकारी गांव कुंडाडीह के औरहवा टोला में साडा से बन रही बंधी का भी निरीक्षण किया और उसकी गुणवत्ता को परखा इस दौरान उपस्थित अधिकारियों में अफरा-तफरी मची रही। इस संबंध में एडीम योगेंद्र बहादुर सिंह, खंड विकास अधिकारी निरंकार मिश्र, उप वन विभागीय अधिकारी मनमोहन मिश्रा, वन क्षेत्राधिकारी शहजादा इस्लामुद्दीन, प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह सहित लोक निर्माण विभाग व साडा के अधिकारी मौजूद रहे।