Loading

भलुअनी (देवरिया)। कोरोना महामारी के बीच रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवायें देते हुये कार्य कर रहे स्वच्छ भलुअनी स्वस्थ भलुअनी “यूथ ब्रिगेड” के रक्तवीर युवाओं के सम्मान हेतु सोनभद्र की रक्तदायी संस्था प्रयास फाउंडेशन रेणुकूट के संस्थापक रक्तवीर दिलीप दूबे ने 16 अगस्त को “यूथ ब्रिगेड” के संरक्षक सन्तोष मद्धेशिया B+ को कोरोना वारियर्स प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पूरे “यूथ ब्रिगेड” को सम्मानित किया । कोरोना काल के बीच “यूथ ब्रिगेड” के कई रक्तवीर सदस्यों द्वारा रक्तदान किया गया जिसको देखते हुये दिलीप दूबे ने यह सम्मान प्रदान किया ।कोरोना वारियर्स सम्मान से सम्मानित “यूथ ब्रिगेड” संरक्षक सन्तोष मद्धेशिया ने कहा कि दिलीप दूबे से हुयी वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि वर्षो पहले रक्तदान के प्रति लोगो को प्रेरित करने के लिये कठिन परिश्रम व संघर्ष करना पड़ा, क्यूंकि रक्तदान का कार्य मैंने आदिवासी जैसे इलाकों से शुरू की थी। अपनी नौकरी के साथ साथ रक्तदान के प्रति लोंगों को जागरूक करना बहुत मुश्किल था पर धीरे धीरे मेरा प्रयास सफल रहा और आज स्वैच्छिक रक्तदान सहित रक्तदान शिविरों के माध्यम से सैकड़ों रक्तदान होते हैं व जरूरत पड़ने पर भी सदस्य रक्तदान करते हैं, आज इस संस्था में कई शतक रक्तवीर हैं। यूथ ब्रिगेड संरक्षक सन्तोष मद्धेशिया ने प्रयास फाउंडेशन संस्थापक के द्वारा रक्तदान के लिये दिये गये इस सम्मान पर यूथ ब्रिगेड की तरफ से आभार व्यक्त करते हुये कहा कि यूथ ब्रिगेड के हर एक रक्तवीर सदस्य का यह प्रयास है कि प्रयास फाउंडेशन के रक्तवीरों की तरह ही भलुअनी में भी हर एक युवा रक्तवीर बने और अपने रक्तदान से दूसरों की ज़िंदगी बचाने जैसा पुण्य कार्य करें।