Loading

पिपरी। क्षेत्र के पिपरी नगर में राजकीय इंटर कालेज के समीप बन रहे नए विद्युत सब स्टेशन को शुरू करने के लिए रविवार को पिपरी, रेणुकूट, मुर्द्धवा, खाड़पाथर,दुद्धी व अमवार की ओर जाने वाली बिजली की आपूर्ति सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक ठप रहेगी। यह जानकारी देते हुए विद्युत वितरण खंड पिपरी के अधिशासी अभियंता शुभेंदु शाह ने बताया कि रेणुकूट नगर की विद्युत आपूर्ति में सुधार के लिए पिपरी में बनाए जा रहे विद्युत सब स्टेशन का कार्य पूरा हो गया है। रविवार को सब स्टेशन में विद्युत आपूर्ति शुरू करने के लिए रेणुकूट फीडर के साथ साथ दुद्धी एवं अमवार फीडर की विद्युत आपूर्ति रविवार की सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ठप रहेगी, उन्होंने उपभोक्ताओं से बिजली काटे जाने से पूर्व जरूरी कार्य कर लेने की अपील की है।