रामप्रवेश गुप्ता/रविंद्र पाण्डेय-(बीजपुर)
बीजपुर(सोनभद्र)। पत्रकार राम जियावन गुप्ता के पिता व पूर्व एन टी पी सी रिहंद परियोजना कर्मी तुलसी प्रसाद गुप्ता निवासी पुनर्वास प्रथम बीजपुर के आकस्मिक निधन पर शुक्रवार को बीजपुर प्रेस क्लब के सदस्यों ने एक बैठक कर गहरा दुःख प्रकट करते हुए दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। जानकारी के अनुसार वे पिछले कई माह से बीमार चल रहे थे। जिनका इलाज विभिन्न चिकित्सालयों में करवाया गया था। गुरुवार को अचानक उनकी तबीयत खराब होने पर उन्हें एन टी पी सी रिहंद के धनवंतरी चिकित्सालय में परिजनों द्वारा ले जाया गया जहाँ हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सको ने उन्हें विन्ध्यनगर के चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया ।
शुक्रवार की अल सुबह इलाज के दौरान ही उनका देहावसान हो गया। उनकी मौत के खबर को सुनकर समूचा बीजपुर स्तब्ध रह गया। सुबह जैसे ही उनका पार्थिव शरीर उनके बीजपुर आवास पर पहुँचा वैसे ही उनके अंतिम दर्शन के लिए ग्रामीणों व रिहंद स्टेशन के कर्मियों का तांता लग गया। शोक सभा की अध्यक्षता बीजपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष रामबली मिश्रा व संचालन बग्गा सिंह ने किया। श्री मिश्रा ने मृत गुप्ता को एक लोकप्रिय व सामाजिक व्यक्तित्व का धनी व्यक्ति बताते हुए कहा कि उनकी कमी समाज को हमेशा खलेगी। डी एस त्रिपाठी ने उनके साथ बिताए गए कुछ यादों को लोगों के समक्ष बांटते हुए कहा कि तुलसी जी की यादें उन्हें बराबर बनी रहेगी। अन्य वक्ताओं में रविन्द्र कुमार पाण्डेय, बग्गा सिंह, मुकेश अग्रवाल, राम प्रवेश गुप्ता, प्रवीण कुमार,विशाल गुप्ता व राकेश दुबे , पिंटू पटेल आदि पत्रकारों ने अपने-अपने विचारों के माध्यम से उनको श्रद्धांजिल अर्पित किया।