Loading

(सोनभद्र कार्यालय)

पिपरी। जाको राखे साइयां, मार सके न कोय। कुछ इस तरह के तर्ज मंगलवार रात्रि 8 बजे अचानक आए आंधी व पानी में देखने को मिला। इस चक्रवाती तूंफान में जहां एक ओर सभी घर में अपने दरवाजे बंद कर बैठे थे। वही दूसरी तरफ पिपरी थाना क्षेत्र अन्तर्गत (हनुमान मंदिर फायर स्टेशन) के समीप वार्ड न.10 में कुछ परिवार पर जब ढाया कहर सभी चकित रह गये।

आपको बता दूं कि मंगलवार की रात्रि अचानक आए तूफान के चलते वार्ड न.10 में मौजूद एक विशाल पीपल का पेड़ अचानक गिर गया जिससे कई घर क्षतिग्रस्त हो गये। सूचना मिलते ही स्थानिय भाजपा के जिलामंत्रि छवि शाह, सुरेश चौरसिया, अजित गुप्ता व शिवकुमार चौरसिया आते ही राहतकार्य में जूट गये और पिपरी पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर दल-बल के साथ पहुंचे थाना प्रभारी अभय नारायण तिवारी ने सभी घायलो का स्थानिय अस्पताल में इलाज करवाया।

इस भयानक पेड़ से कई लोगों के घर तहस-नहस हो गये। इन सभी पर भगवान की कृपा था कि उपर से गये बिजली का तार इस पेड के चपेट पे नही आया अन्यथा बड़ी घटना घट सकती थी। वही स्थानिय लोगों ने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदत की उमीद जताई है।