Loading

(किशन पाण्डेय)

पिपरी/सोनभद्र-: एक ऐसा चेयरमैन जो लगातार नगर को कोरोना मुक्त करने को लेकर अलग-अलग अंदाजो में कर रहा प्रयास। कोरोना वायरस से अब तक भारत में मामले 15712 आते हैं जिनमें 2231 मरीज ठीक हुए और इस संक्रमण से 507 मौत हो चुकी है। आखिर इतने मामले सामने आने के बावजूद भी वे लोग क्यो नही सुधर रहे जो बन रहें भिड़ का हिस्सा। सोनभद्र के पिपरी व रेणुकूट क्षेत्र में पिपरी थाना प्रभारी अभय नारायण तिवारी लगातार हर जगहों पर घुम-2 घर में रहने, भिड़ का हिस्सा न बनने व गलत अफवाह न फैलाने की अपील कर रहे हैं। इसके बावजूद भी कुछ लोग आदत से बाज नहीं आ रहे, उन पर प्रशासन का कार्रवाई जारी है।

वहीं दूसरी तरफ पिपरी नगरवासियों के प्रिय चेयरमैन कहे जाने वाले दिग्विजय प्रताप सिंह भी अपने क्षेत्र से कोरोना दूर रखने को लेकर जनता की खातिर स्वंम कर्मचारियों के बीच रहकर दवा छिड़काव करते नजर आ रहे तो कभी लोहबान के धुंए फैलाने का कार्य करवां रहे। इसके पश्चात अब उनका भी सामना करने का बीड़ा उठा लिया है जो इतनी घातक बिमारी में भी सड़कों पर निडर होके घुमाते हुए नजर आ रहे है। इन लोगों से निपटने को लेकर दिग्विजय प्रताप सिंह ने एक अनोखी झांकी की प्रस्तुति की है इस झांकी में लोगों को समझाने हेतु नर कंकाल व कोरोना रूपी राक्षस की झांकी भ्रमण कर रहें लोगों को दिखा रहे है। क्या इन कोशिशों के बावजूद भी खुलेआम घूम रहे लोग अपने आप पर लगाम लगायेंगे।