Loading

(सोनभद्र कार्यालय)

◆ हजारों की संख्या में हनुमान सिंह कटरा से मेन चौराहे तक निकला कैंडल मार्च

◆ 30 सितंबर 2019 को हुआ था बबलू सिंह की हत्या

◆ निशा सिंह, अभय प्रताप सिंह, विजय प्रताप सिंह ने दी श्रध्दांजलि

रेणुकूट(सोनभद्र)। रेणुकूट के पूर्व चेयरमैन शिव प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह 30 सितंबर 2019 को कुख्यात अपराधियों ने उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। शुक्रवार की शाम पूर्व चेयरमैन शिव प्रताप सिंह बबलू सिंह के पुण्यतिथि पर हनुमान सिंह मार्केट स्थित उनके आवास पर शोक सभा का आयोजन सायं 6 बजे किया।

इस शोक सभा में शिव प्रताप सिंह बबलू सिंह के प्रथम पुत्र अभय प्रताप सिंह ने दिवंगत पिता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इसके उपरांत वर्तमान चेयरमैन व पूर्व चेयरमैन की पत्नी निशा सिंह ने अपने पति व पूर्व चेयरमैन स्वर्गीय शिव प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस शोक सभा में वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे जिसमें नईम गाजीपुरी, जलालुद्दीन, अमरेंदर सिंह, विजय प्रताप सिंह उर्फ़ डब्ल्यू, आशीष ने अपने-अपने विचार रखे। इसके बाद हाथों में कैंडील लेकर हजारों की संख्या में नगरवासियों ने कैंडलमार्च निकाल दी श्रद्धांजलि।