पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस बल ने अपने-2 सर्किल में, कोविड-19 गाइडलाइन व टीक लगवाने हेतु किया जागरूक

 पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस बल ने अपने-2 सर्किल में, कोविड-19 गाइडलाइन व टीक लगवाने हेतु किया जागरूक

 361 total views

सोनभद्र ब्यूरो कार्यालय

सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के निर्देशानुसार जनपद के समस्त अधिकारी/थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने जोन/सर्किल/थानों पर पीए सिस्टम के माध्यम से कोविड-19 के गाइड लाइन का पालन करने तथा कोरोना वायरस का टीका लगवाने हेतु नगरवासियो को किया गया जागरूक। शासन द्वारा जनपद में कोविड-19 के दृष्टिगत लगाये गये लॉकडाउन के बाद आज दिनांक 01.06.2021 को लॉकडाउन को समाप्त करते हुये प्रातः 07.00 बजे शाम 19.00 बजे तक दुकानों को सामान्य तरिके से खुलने हेतु निर्देश दिया गया था, जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा जनपद में कानून एवं शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने हेतु समस्त अधिकारी/थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। जिसके अनुपालन में जनपद के समस्त अधिकारी/थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने जोन/सर्किल/थाना क्षेत्रों में पीए सिस्टम के माध्यम से सभी व्यापारी बन्धुओं व नगरवासियों से अपील किया गया कि कोविड-19 के दृष्टिगत शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुये एक-दूसरे से सामाजिक दूरी बनाए रखगें तथा मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग करें। साथ ही साथ दुकानदारों से यह भी अपील किया गया कि अपने दुकान के सामने गोल घेरा बनाकर जारी गाइडलाइन के अनुसार ग्राहकों को सामान दें। ऐसा नहीं करने वालों पर कठोर कार्रवाई भी करने हेतु बताया गया। इसके अतिरिक्त 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच के ग्रामीण जनता कोरोना वायरस का टीका लगवाने हेतु प्रेरित किया गया तथा थाना क्षेत्रों में पड़ने वाले बैकों की भी चेकिंग किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *