प्रखर पत्रकार वीरेंद्र सैनी को मिला कोरोना योद्धा अवार्ड, सोनांचल के पत्रकारों में हर्ष

 प्रखर पत्रकार वीरेंद्र सैनी को मिला कोरोना योद्धा अवार्ड, सोनांचल के पत्रकारों में हर्ष

 314 total views

सोनभद्र कार्यालय-(7007307485)

● सोनांचल के पत्रकार हर्षित, दी बधाई

सोनभद्र। देश के जाने-माने पत्रकार एवं दिल्ली से प्रकाशित जन भावना पत्रिका के संपादक वीरेंद्र सैनी को एक भव्य समारोह में कोरोना योद्धा अवार्ड से सम्मानित किया गया। नई दिल्ली के एनडीएमसी सेंटर स्थित सभागार में योग संस्कृति न्यास के अंतर्गत आयोजित समारोह में प्रखर पत्रकार वीरेंद्र सैनी जी को उनकी उल्लेखनीय पत्रकारिता धर्म के लिए उन्हें कोरोना योद्धा अवार्ड प्रदान किया गया है। श्री सैनी जी को यह अवार्ड इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर सहजानंद प्रसाद सिंह द्वारा प्रदान किया गया है। बताते चलें कि कोविड-19 के दौरान कोरोना महामारी से जनजीवन को सुरक्षित और संरक्षित रखने हेतु वीरेंद्र सैनी जी ने अपने निर्भीक और निष्पक्ष पत्रकारिता धर्म का निर्वहन किया उसी को ध्यान में रखकर आयोजक मंडल द्वारा उन्हें कोरोना योद्धा अवार्ड देकर उनके कार्य संस्कृति को प्रोत्साहित करने का कार्य किया गया है। श्री सैनी जी को सम्मानित किए जाने पर सोनभद्र के वरिष्ठ पत्रकार एवं जन भावना पत्रिका के सलाहकार संपादक मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी, पत्रिका के उत्तर प्रदेश के ब्यूरो प्रमुख एवं प्रभारी राकेश शरण मिश्र,
पत्रिका के सोनभद्र ब्यूरो प्रमुख आनंद कुमार गुप्ता, मीडिया फोरम ऑफ इंडिया न्यास के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रमणि शुक्ला, जिलाध्यक्ष राजेश कुमार गोस्वामी एवं इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय पार्षद राजेश द्विवेदी और वरिष्ठ पत्रकार भोलानाथ मिश्र व राम अनुज धर द्विवेदी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *