अर्पित दुबे कर्मा केकराही सोनभद्र
करमा। सोनभद्र स्थानीय थाना क्षेत्र के डिलाही गांव के पास अफजल पुत्र सकील 17 वर्ष निवासी डिलाही पगिया रोड से रेलवे लाईन पकड़ कर घर डिलाही जा रहा था पिछे से मिर्जापुर की तरफ से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आ गया। जिससे मौके पर ही मौत हो गई ग्रामीणों की सुचना पर पहुंची करमा पुलिस लाश को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी