Loading

लखनऊ : इस समय की बड़ी खबर राजधानी लखनऊ से आ रही है। ऐसी संभावना है कि समूचे राज्य में 16 से 31 जुलाई तक फिर से लॉक डाउन लागू किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ अधिकारियों की आज आवश्यक बैठक बुलाई है जिसमे यह निर्णय लिया जाएगा। मुख्य सचिव और गृह सचिव सहित कई विभागों के अफसरो के साथ की बैठक होगी। सभी जिलों को पूर्ण लॉक डॉउन के लिये निर्देश जारी होगा आज इस आशय की अधिसूचना जारी हो सकती है। सूत्रों के अनुसार कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी से सरकार बेहद चिंतित है।