Loading

कृष्ण कुमार मिश्रा-(भदोही)

भदोही : आज निर्माणाधीन अस्पताल परिसर मे एक नई पहलएक नई कोशिश संस्था के सहयोग से पीपल और नीम के पौध लगाए गए कालीन नगरी भदोही में स्वास्थ्य सुविधाओ क़ा अभाव होना अत्यंत दुःखद ही नहीं शर्मनाक भी है़। 


जिला मुख्यालय पर पिछले 13 साल से लंबित 100 शैय्या अस्पताल को पूर्ण करने क़ी दिशा मे भदोही वासियों ने निर्णायक लड़ाई क़ा निर्णय लिया है़। इसी कड़ी में आज निर्माणाधीन अस्पताल परिसर मे एक नई पहल एक नई कोशिश संस्था के सहयोग से पीपल और नीम के पौध लगाए गए। तत्पश्चात युवाओं ने योगी जी भदोही मांगे जिला अस्पताल क़ी तख्ती लेकर मानव शृंखला बनाई और अस्पताल से डीएम कार्यालय तक सांकेतिक प्रदर्शन किया । पत्रकार हरीश सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों युवावो का समूह निकल पड़ा सिर्फ एक ही मांग के साथ की भदोही मांगे जिला अस्पताल और कुश पक्तिया।
सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं,
मेरी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए।

मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही,
हो कहीं भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिए।।