भारत बंद के समर्थन में सड़क पर उतरे किसान, महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन थाना प्रभारी को सौंपा

 भारत बंद के समर्थन में सड़क पर उतरे किसान, महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन थाना प्रभारी को सौंपा

 204 total views

मिथिलेश प्रसाद व्दिवेदी-(राबर्ट्सगंज)


सोनभद्र। किसान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे संयुक्त किसान मोर्चे के भारत बंद के आह्वान का समर्थन करते हुए पूर्वांचल नव निर्माण किसान मंच के किसानों ने मंच के अध्यक्ष श्रीकांत त्रिपाठी तथा उपाध्याय गिरीश पाण्डेय के नेतृत्व मे जिलाधिकारी को ज्ञापन देने जैसे ही सड़क पर निकले रावर्टसगंज पन्नूगंज मार्ग पर पन्नूगंज प्रभारी द्वारा भारी पुलिस बल के साथ किसानों को रोक दिया गया । किसानों ने चपईल मोड़ पर ही जय जवान जय किसान के जयघोष के साथ दोषपूर्ण कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन करते राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन थाना प्रभारी भुवनेश्वर पाण्डेय को सौंपा। किसानों ने राष्ट्रपति से तीनों दोषपूर्ण कृषि कानून वापस लेने की मांग की, साथ ही एमएसपी पर कानून बनाने की मांग करते हुए धान खरीद में धांधली किए जाने का आरोप लगाते हुए किसानों ने धान खरीद में हुई धांधली की जांच उच्चस्तरीय जांच टीम से कराने की मांग की । पूर्वांचल नव निर्माण किसान मंच के जिलाध्यक्ष रमाकांत तिवारी ने उपस्थित किसानों से असिंचित क्षेत्र डोमरिया , भूसौलिया, कोरियाव, करद, गिरिया सहित दर्जनों गांव में सिंचाई हेतु पनिकप कलां गांव में लिफ्ट लगाने की मांग ज्ञापन के माध्यम से की। शनि मिश्रा तथा अभय पटेल ने ज्ञापन देने जा रहे किसानो को पुलिस द्वारा रोके जाने को लोकतंत्र की हत्या किया जाना बताया।
जयशंकर देव, प्रशान्त सिंह, मुन्ना मालिक, विनय तिवारी, निर्भय पटेल, सुभाष चौहान, गंगेश्वर, संतोष कुमार, मनोज, देव नारायण, विनय पटेल, प्रबल प्रमुदित, प्रिंस, निशांत, केशव सिंह, मयंक सिंह, अजय प्रकाश , मोहित, बाबा रामदेव, विमलेश, बेचन, अनिल चौहान, लवकुश पाण्डेय, परिवेश , विनोद कुमार, दामोदर, भोला बाबा सहित सैकडों किसानों ने भारत बंद का समर्थन करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *