महोत्सव 2022-: ताइक्वांडो मार्शल आर्ट्स समापन पर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता ताइक्वांडो खिलाडियों एवं ब्लैक बेल्ट उत्तीर्ण खिलाड़ियों का हुआ सम्मान

 महोत्सव 2022-: ताइक्वांडो मार्शल आर्ट्स समापन पर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता ताइक्वांडो खिलाडियों एवं ब्लैक बेल्ट उत्तीर्ण खिलाड़ियों का हुआ सम्मान

 388 total views

विक्की यादव/रेणुकूट

◆ खिलाडियों को मुख्यअतिथि एन नागेश व जसवीर सिंह ने सराहना कर सम्मानित किया

रेणुकूट। ताइक्वांडो मार्शल आर्ट्स महोत्सव हनमदांग 2022 का सफलतापूर्वक समापन कार्यक्रम बतौर मुख्य अतिथि पधारे हिंडालको रेणुकूट के सी ओ ओ माननीय एन नागेश जी के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ। सर्वप्रथम रोटरी क्लब रेणुकूट की अध्यक्षा डॉ प्रेमलता जी ने मुख्य अतिथि एन नागेश जी एवं विशिष्ट अतिथि जसवीर सिंह जी को रोटरी पिन पहनाकर प्रांगण में स्वागत किया। तत्पश्चात हिंडालको रेणुकूट के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने मार्शल आर्ट आत्मरक्षा एवं ब्रेकिंग आर्ट का प्रदर्शन किया एवं अतिथियों व दर्शकों को अपने हैरतअंगेज प्रदर्शन से दांतो तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया व खूब तालियां बटोरी।

तत्पश्चात मुख्य अतिथि एन नागेश जी ने समापन कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम ब्लैक बेल्ट खिलाड़ियों को उनके ब्लैक बेल्ट प्रमाण पत्र जो कि विश्व ताइक्वांडो महासंघ दक्षिण कोरिया द्वारा प्रदत्त किए जाते हैं, को प्रदान कर सम्मानित किया तत्पश्चात विशिष्ट अतिथि हिंडालको मानव संसाधन के क्लस्टर हेड माननीय श्री जसवीर सिंह जी ने गत वर्ष एशियन सिख गेम 2021 मैं ताइक्वांडो में विभिन्न पदक प्राप्त करने वाले ताइक्वांडो खिलाड़ियों को उनके प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया साथ ही साथ विगत वर्षों में विभिन्न राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त करने वाले एवं प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को विशिष्ट अतिथि हाईटेक कार्बन के यूनिट हेड रोटेरियन श्री आर के रघुवंशी जी एवं हिंडालको रेणुकूट के रोटेरियन एन एन रॉय जी व हिंडालको हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भास्कर दत्ता जी ने उनके प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

दो शब्द आशीर्वचन स्वरूप कहते हुए माननीय मुख्य अतिथि नागेश जी ने रेणुकूट समेत सोनभद्र में इस कला के संचालन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए हर संभव सहायता का विश्वास दिलाया कार्यक्रम का संचालन सोनभद्र ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव संतोष कुमार यादव ने किया व कार्यक्रम के अंत में रोटरी क्लब की अध्यक्षा डॉ प्रेमलता जी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। ज्ञात हो कि रोटरी क्लब रेणुकूट प्रांगण के रोटरी ताइक्वांडो क्लब में गत माह से चल रहे ताइक्वांडो मार्शल आर्ट्स महोत्सव हनमदांग 2022 के अंतर्गत सोनभद्र ताइक्वांडो एसोसिएशन एवं रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वाधान में आत्मरक्षा प्रशिक्षण के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जो कि गत माह से अनवरत पूरे जिले में संचालित किए जा रहे थे जिनके अंतर्गत विभिन्न आत्म रक्षा प्रशिक्षण शिविर एडवांस प्रशिक्षण शिविर एवं ब्लैकबेल्ट प्रशिक्षण शिविर जैसे कई कार्यक्रम सोनभद्र के विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों जैसे शक्तिनगर अनपरा ओबरा एवं रेणुकूट मैं संचालित किए जा रहे थे इन सभी कैंप का समापन कार्यक्रम सोनभद्र ताइक्वांडो हेड क्वार्टर रेणुकूट में आयोजित किया गया।

ब्लैक बेल्ट प्राप्त करने वाले खिलाड़ी अनुष्का वर्मा, वंशिका शर्मा, राज आर्यन, अंशुल कुमार, देवांश, वैष्णवी यादव एवं देवांशु शर्मा । एशियन सिख गेम 2021 में ताइक्वांडो के पदक विजेता खिलाड़ी– वंशिका शर्मा (स्वर्ण), प्रिया सिंह राठौर ( रजत) स्नेहा सिंह (स्वर्ण), हयाती गोस्वामी (रजत), सागर थापा (स्वर्ण), राहुल कुमार गुप्ता(स्वर्ण), रवि सिंह ( स्वर्ण) आशुतोष सिंह (स्वर्ण) अभय दुबे (रजत) विनय मौर्य (स्वर्ण) आर्यन नाविक (रजत) आदर्श त्रिपाठी (स्वर्ण) सिद्धार्थ सिंह राठौर (रजत)।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *