Loading

कमलेश पाण्डेय/8382048247


मिर्जापुर। देशभर में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए जनपद मिर्जापुर के जिला प्रशासन को भी सतर्कता बरतनी चाहिए उपरोक्त बातें अब आम लोगों के जुबान पर आसानी से सुना जा सकता है ।मिर्ज़ापुर नगर क्षेत्र में मेले के परमिशन को रद्द करने की भी लोग अब चर्चा करने लगे हैं।मेले में भारी भीड़ के चलते कई प्रकार के संक्रमण फैलने की भी संभावना से लोग अब इंकार नहीं कर रहे हैं । तमाम लोगों की आशंकाएं संक्रमण को लेकर जहां बढ़ रही है तो भारी भीड़ एक जगह एकत्रित होने से भी लोग बचना चाहते हैं ।पुलिस लाइन में स्थित एक विद्यालय में पठन-पाठन के दरमियान मेला संचालन से भी लोगों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। शिक्षा संहिता के अनुसार भी किसी भी विद्यालय प्रांगण में इसतरीके के कार्यक्रम का आयोजन पठन-पाठन को बुरी तरीके से प्रभावित कर सकता है। लोगों का मानना है कि अगर जिला प्रशासन बहुत ही आवश्यक समझता हो तब पूरी सतर्कता रखते हुए मेला के परमिशन को जारी रखे अन्यथा मेले को बंद कर देना ही जनपद के लिए अच्छा रहेगा। एक फैसला जिले को संक्रमण मुक्त कर सकता है तो वहीं दूसरा फैसला जिले को संक्रमण का केंद्र भी बना सकता है।