Loading


कमलेश पाण्डेय/8382048247


मिर्जापुर। गुरुवार को मिर्जापुर में दिन भर शहर में बेधड़क होकर फोर व्हीलर गाड़ी उत्तर प्रदेश सरकार लिखकर घूमती रही। वहीं लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा गाड़ी पर उत्तर प्रदेश सरकार के अलावा डीएमओ लिखा हुआ था जिसका आधिकारिक अर्थ होता है जिला खनिज ऑफिसर ।
बताते चले कि खनिज विभाग के बड़े अधिकारियों से इस मामले में पूछा गया तो अधिकारी ने साफ तौर पर अपनी गाड़ी होने से इनकार कर दिया हैबताते चले की असल में अधिकारी जिस वाहन से चलते हैं उसमें डीएमओ लिखा हुआ है। प्रथम दृष्टया उपरोक्त संदिग्ध वाहन देखने पर लोगों को लग रहा था कि वास्तव में जिला माइन ऑफिसर्स की गाड़ी है। इस तरीके से शहर के अंदर अधिकारियों और पद का नाम लिखा वाहनों का चलना चर्चा का विषय बना रहा बताते चले की असल में अधिकारी जिस वाहन से चलते हैं उसमें डीएमओ लिखा हुआ है। प्रथम दृष्टया उपरोक्त संदिग्ध वाहन देखने पर लोगों को लग रहा था कि वास्तव में जिला माइन ऑफिसर्स की गाड़ी है। इस तरीके से शहर के अंदर अधिकारियों और पद का नाम लिखा वाहनों का चलना चर्चा का विषय बना रहा।