Loading

कमलेश पाण्डेय/8382048247
मिर्जापुर। पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा विन्ध्याचल क्षेत्रान्तर्गत लगने वाले 04 दिवसीय कंतित मेला क्षेत्र का भ्रमण/निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारीगण को दिया गया आवश्यक दिशा-निर्देश —*आज दिनांकः11.01.2024 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा विन्ध्याचल क्षेत्रान्तर्गत दिनांकः18 जनवरी से 21 जनवरी 2024 तक लगने वाले 04 दिवसीय कंतित मेला को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बीच सकुशल एवं निर्बाध रूप से सम्पन्न करायें जाने हेतु मेला क्षेत्र का भ्रमण/निरीक्षण किया गया । मेला क्षेत्र में भ्रमण/निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा भारी संख्या में कंतित मेला में आने वाले जायरीन की सुरक्षाव्यवस्था के मद्देनजर विभिन्न ड्यूटी प्वाइंटों का स्थलीय/भौतिक सत्यापन करते हुए वाहन स्टैण्ड/पार्किंग स्थल का भ्रमण/निरीक्षण किया गया । पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा कंतित मेला कमेटी अध्यक्ष सहित अन्य से वार्ता कर उनकी समस्याओं/सुझावों को भी सुना गया एवं सम्बन्धित अधिकारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल,मेला प्रभारी व प्रभारी यातायात सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें ।