मिर्जापुर। पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्यांचल परिक्षेत्र द्वारा किया गया यातायात माह – 2020 का समापन*किया गया आज सोमवार को दोपहर में निर्धारित कार्यक्रम के तहत पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्यांचल परिक्षेत्र पीयूष श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में “यातायात माह” का किया गया समापन, ज्ञात हो प्रति वर्ष नवम्बर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जाता है । यातायात माह के दौरान विविध आयोजनों के माध्यम से लोगों को यातायात के प्रति जागरूक किया गया, प्रति वर्ष सुरक्षित यातायात हेतु आमजन को जागरूक करने के लिए बीते1 नवम्बर से 30 नवम्बर तक की अवधि को यातायात माह के रूप में मनाया जाता है । यातायात माह समापन समारोह के दौरान पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्यांचल द्वारा संबोधित करते हुए यातायात नियमों के पालन को नैतिकता व व्यक्तित्व निर्माण से संबंधित बताते हुए कहा कि यातायात नियमों के पालन को अपनी आदत में शुमार करें, जिससे जिम्मेदार नागरिक की भूमिका समाज में अदा की जा सके । समापन समारोह में छात्र/छात्राए व अध्यापकगण उपस्थित रहें, जिनको सुरक्षित यातायात के लिए जागरूक किया गया । जिस तरह जीवन जीने के लिए नियम बने हुए हैं ठीक उसी तरह सड़क पर चलने के लिये यातायात नियम है, जिनका हमें पालन करना चाहिए । पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात विषय पर बोलते हुये कहा गया कि दुघर्टना में होने वाली मृत्यु, अपराध से मरने वालों से बहुत ज्यादा है । इसलिए लोगों को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए । यातायात पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए है। उन्होंने लोगों के दायित्वों को बताने के साथ ही विभाग की उपलब्धियां भी गिनाई । यातायात नियमों के महत्व पर चर्चा की गयी । यातायात माह के सफल आयोजन के लिये नागरिकों, यातायात पुलिस, शिक्षको व छात्र/छात्राओं का आभार व्यक्त किया । एवं समापन समारोह में उपस्थित पत्रकार को हेलमेट भी वितरित किया गया। समापन समारोह का सफल संचालन प्रभारी निरीक्षक महिला थाना की सीमा सिंह द्वारा किया गया।उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी नगर/यातायात, पुलिस अधीक्षक उपाधीक्षक(यूटी),परिवहन अधिकारी,प्रभारी यातायात, पुलिस अधीक्षक पीआरओ, प्रतिसार निरीक्षक, समाज सेवी सहित यातायात विभाग के पुलिसकर्मी,व अन्य मौजूद रहें।